विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता ने कहा, 'अखिलेश यादव और प्रतीक यादव, दोनों ही मेरी आंखें हैं'

मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता  ने कहा, 'अखिलेश यादव और प्रतीक यादव, दोनों ही मेरी आंखें हैं'
साधना गुप्ता, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं और प्रतीक यादव उन्हीं के बेटे हैं
लखनऊ: मुलामय सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता ने कहना है कि अखिलेश और प्रतीक उनके बच्चे हैं. दोनों ही उनकी आंखें हैं. वहीं डिंपल यादव ने कहा कि इस चरण में भी उनकी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी.

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान इटावा में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मतदान करने पहुंची उनकी पत्नी साधना यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जमकर सराहना की. साधना, मुलायम सिंह  तथा बहू अपर्णा यादव के साथ मतदान करने इटावा के सैफई आई थीं. मुलायम सिंह यादव साथ मतदान करने के बाद साधना यादव को मीडिया ने घेर लिया.

मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए साधना गुप्ता ने कहा, 'अखिलेश यादव मेरा ही बेटा है. हर घर में लड़ाई होती है और फिर सुलह हो जाती है. उनके बीच में किसी तरह का कोई टकराव नहीं है.'

बता दें कि यादव परिवार में आई दरार की मुख्य वजह राजनीतिक विरासत का बंटवारा ही बताया जा रहा है, जिसका केंद्र बिन्दु पार्टी सूत्र साधना गुप्ता को बताते हैं. साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं और अखिलेश पहली पत्नी के बेटे हैं.

उधर, मुख्यमंत्री की पत्नी डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि प्रदेश में सपा की लहर चल रही है. उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत से आ रही है.
 
dimpal

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम प्रदेश की जनता को दिखाई दे रहा है और इन चुनावों मुख्यमंत्री के काम को जनता वोट दे रही है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UP Elections 2017, यूपी चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Mulayam Singh's Wife Sadhana Gupta, मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता, Akhilesh Yadav, अखिलेश यादव, Prateek Yadav, प्रतीक यादव, तीसरे चरण के मतदान, डिंपल यादव, Dimpal Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com