विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2017

दिल्ली और बिहार के बाद भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिलने वाला है तीसरा 'तलाक' : सीताराम येचुरी

दिल्ली और बिहार के बाद भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिलने वाला है तीसरा 'तलाक' : सीताराम येचुरी
माकपा नेता सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
हैदराबाद: माकपा के महासचिव सीतारात येचुरी ने रविवार को दावा किया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली और बिहार के मतदाता पहले ही भगवा पार्टी को 'तलाक' दे चुके हैं और अब उसे उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से तीसरी बार वही 'संदेश' मिलने वाला है.

दलित हक्कुला साधना समिति की ओर से हैदराबाद में आयोजित एक बैठक में येचुरी ने कहा, 'भाजपा को पहले ही दिल्ली और बिहार चुनाव में दो बार 'तलाक' मिल चुका है. आगामी विधानसभा चुनाव में मोदी को उत्तर प्रदेश के लोगों से तीसरा 'तलाक' मिलने वाला है. आखिर में जनता उन्हें 2019 के आम चुनाव में सत्ता से बाहर कर देगी.'

उन्होंने नोटबंदी के नाम पर 'वित्तीय आपातकाल' लगाने का केंद्र पर आरोप लगाया और दावा किया कि इस कदम का देश की अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव होगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी चुनाव 2017, सीताराम येचुरी, भाजपा, नरेंद्र मोदी, माकपा, Khabar Assembly Polls 2017, Sitaram Yechury, BJP, Narendra Modi, CPM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com