विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने वाले प्रोफेसर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने वाले प्रोफेसर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाने के आरोप में गिरफ़्तारी के बाद सुर्खियों में आए जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अंबिकेश महापात्रा इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

वो बेहला सीट से मैदान में उतरेंगे, जहां टीएमसी की तरफ से कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी मैदान में हैं। बेहला से न तो लेफ्ट और न ही कांग्रेस ने यहां से अब तक किसी उम्मीदवार की घोषणा की है।

2012 में जाधवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर महापात्रा ने एक कार्टून उस वक्त फेसबुक पर पोस्ट किया था। जब रेलमंत्री और अपनी पार्टी के सांसद दिनेश त्रिवेदी को ममता बनर्जी ने पद से हटा दिया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, जादवपुर विश्वविद्यालय, प्रोफेसर, अंबिकेश महापात्रा, विधानसभा चुनाव, West Bengal, Mamata Banerjee, Jadavpur University, Professor, Ambikesh Mahapatra, Assembly Elections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com