विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2016

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने 80 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने 80 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की
पार्थ चटर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता: दक्षिण कोलकाता में बेहाला पश्चिम सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने अपनी संपत्ति 80 लाख रुपये से कुछ अधिक घोषित की है।

चुनाव आयोग के समक्ष दायर उनके हलफनामे के मुताबिक चटर्जी की पिछले साल की संपत्ति 7.8 लाख रुपये थी। उनकी चल संपत्ति 57.5 लाख रुपये है जिसमें 6,013 हजार नकदी के अलावा बैंक बैलेंस और निवेश शामिल है।

उनके पास कोई अपना वाहन नहीं है
हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कोई अपना वाहन नहीं है लेकिन उनकी पत्नी के पास एक गाड़ी है। चटर्जी के पास दक्षिण कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत है जिसकी अब अनुमानित कीमत 25 लाख रुपया है।

कलकता विश्वविद्यालय से एमबीए और एलएलबी की डिग्री के अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री चटर्जी ने ब्रिटेन में इंडस्ट्रियल सोसाइटी से पर्सनल मैनेजमंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन (पीएमआईआर) में एक पाठ्यक्रम भी किया है। उन्होंने 2015 में नार्थ बंगाल युनीवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी पूरा किया है।


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल चुनाव, पार्थ चटर्जी, संपत्ति, विधानसभा चुनाव 2016, West Bengal Polls, Assemblypolls2016, Property, Parth Chatterjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com