विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

पश्चिम बंगाल चुनाव : बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ नेताजी के पोते को बनाया उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल चुनाव : बीजेपी ने ममता बनर्जी के खिलाफ नेताजी के पोते को बनाया उम्मीदवार
चंद्र कुमार बोस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए भवानीपुर क्षेत्र से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुभाष चंद्र बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'ममता बनर्जी के खिलाफ चंद्र कुमार बोस बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।'

बीजेपी इस बार के चुनावों में पश्चिम बंगाल में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। चंद्र कुमार बोस ने कहा कि लोगों ने 2011 में जिस बदलाव के लिए तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया था वह नहीं आया और केवल बीजेपी परिवर्तन लाने में सक्षम है।

अपनी जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर बोस ने कहा कि यह उनकी बात नहीं है, बल्कि पश्चिम बंगाल की जनता की बात है। पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं, जहां 4 अप्रैल से 5 मई तक छह चरणों में मतदान होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2016, पश्चिम बंगाल चुनाव, चंद्र कुमार बोस, ममता बनर्जी, बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस, Assembly Polls 2016, West Bengal Polls, Chandra Kumar Bose, Mamata Banerjee, BJP, TMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com