विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2015

दिल्ली की चुनावी हार बढ़ाएगी मोदी पर दबाव : न्यूयार्क टाइम्स

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी को मिली करारी हार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘अर्श से फर्श पर पटक’’ दिया है और चुनावी नतीजों से उन पर अपने आर्थिक और शासन संबंधी वादों को पूरा करने के लिए ‘‘भारी दबाव’’ पड़ेगा।

न्यूयार्क टाइम्स संपादकीय बोर्ड ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सफल भारत यात्रा और तीन दशकों में पहली बार राष्ट्रीय चुनाव में मोदी की भारतीय जनता पार्टी को मिली शानदार सफलता के कुछ ही समय बाद मोदी की यह चुनावी हार हुई है।

‘‘प्रधानमंत्री मोदी की हार’’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा के साथ सफल शिखर वार्ता से ताजा कदम  के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घरेलू राजनीति ने धरातल पर ला दिया।’’

इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मोदी और भाजपा ‘‘कुचले’’ गए।

इन चुनाव में भाजपा को तीन सीटें जबकि राजनीति में नई उतरी आम आदमी पार्टी (आप) को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में भारी भरकम 67 सीटें मिलीं।

संपादकीय बोर्ड ने कहा है, ‘‘इन चुनाव से प्रधानमंत्री पद और संघीय सरकार पर मोदी की पकड़ पर असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे उन पर अपने अर्थव्यवस्था और शासन संबंधी वादों को पूरा करने का भारी दबाव होगा और यह मुश्किल भी होगा।’’

बोर्ड कहता है, ‘‘नई दिल्ली में चुनाव ‘सामान्य’ रूप से अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित नहीं करते लेकिन चूंकि मोदी और उनकी पार्टी ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय चुनाव में भारी जीत हासिल की थी और राजनीतिक नेता तथा भाजपा ‘‘अन्य राज्यों के चुनाव जीत कर अपराजेय होने का आभामंडल बना चुकी थी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, अरविंद केजरीवाल, बीजेपी, नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, Delhi Assembly Polls 2015, Arvind Kejriwal, BJP, Narendra Modi, Aam Admi Party