
बीजेपी की स्टार प्रचारक किरण बेदी आज से अपने चुनाव प्रचार का आगाज़ करेंगी। किरण बेदी आज 5 बजे रोहिणी के सेक्टर-7 से अपने रोड शो के जरिये लोगों से रू-ब-रू होंगी।
बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें किरण बेदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखाया गया है। इससे उन अफवाहों को और हवा मिल गई है जिसमें किरण बेदी को बीजेपी की तरफ से दिल्ली की मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है।
किरण ने कसी कमर
दिल्ली में आम आदमी पार्टी से मुक़ाबले में बीजेपी ने अब किरण बेदी को पूरी तरह उतार दिया है। पार्टी के प्रचार में सक्रिय हुईं किरण बेदी ने रविवार को अपने घर पर दिल्ली के बीजेपी सांसदों से मुलाक़ात की। आज से किरण बेदी दिल्ली के रोहिणी में रोड शो के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार का आग़ाज़ करेंगीं।
किरण बेदी ही दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नेतृत्व करेंगी। रविवार को इसका संकेत मिला जब चाय के बहाने किरण बेदी से मुलाक़ात के लिए दिल्ली के सात में से पांच बीजेपी सांसद उनके घर पहुंचे।
बीजेपी की इस नई किरण की चमक का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ख़ुद केंद्रीय मंत्री और पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे हर्षवर्धन भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे, लेकिन देर से पहुंचने के कारण उनकी मुलाक़ात नहीं हो पाई।
किरण बेदी ने सभी सांसदों से बीते सात महीने में किए गए काम का ब्योरा लिया ताकि उन्हें गिनाकर लोगों से वोट मांगे जाएं।
एक तरफ़ किरण बेदी चुनाव की रणनीति बना रही हैं तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनमें जोश भर रहे हैं। बीजेपी की रणनीति है कि दिल्ली के हर बूथ पर कम से कम बीस कार्यकर्ता रहें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं