दिल्ली चुनाव में एक नारा खूब गूंजा, 'पांच साल केजरीवाल...' यह आम आदमी पार्टी का नारा था, जिसके आधार पर पार्टी का पूरा प्रचार चला और लोगों की जुबान पर भी खूब चढ़ा... यह नारा असल में पार्टी नेता संजय सिंह का दिया हुआ है, और इसी को आगे बढ़ाते हुए संगीतकार विशाल ददलानी ने पार्टी के लिए एक थीम सॉन्ग बनाया, जिसके बोल थे, "पांच साल केजरीवाल... बोले दिल्ली दिल से... केजरीवाल फिर से..."
यह गाना पहले सिर्फ आम आदमी पार्टी की जनसभाओं में बजता था, लेकिन धीरे-धीरे लोकप्रिय होने के बाद पार्टी ने इसे रेडियो पर विज्ञापन के तौर पर भी चलवाया, और फिर देखते ही देखते यह गीत दिल्ली के लोगों की जुबान पर चढ़ गया...
इसके जवाब में बीजेपी ने भी नारा दिया और बाद में गाना भी आया, "चलो, चलें मोदी के साथ..." लेकिन यह पार्टी का पुराना नारा था, जो दिल्ली के लोगों की जुबान पर चढ़ता नहीं दिखा... पार्टी ने इसके बाद एक गाना भी दिया, ''मेरी दिल्ली को थोड़ा प्यार चाहिए... काम करने वाली मोदी सरकार चाहिए...'', लेकिन शायद लेट आने की वजह से यह गाना भी लोगों की जुबान पर कुछ खास चढ़ता नहीं दिखा...
किसी भी चुनाव में नारे और गाने अहम किरदार निभाते हैं, जैसे लोकसभा चुनाव 2014 में 'अबकी बार, मोदी सरकार' और 2004 में 'कांग्रेस का हाथ, आम आदमी के साथ' बहुत मशहूर हुए थे...
This Article is From Feb 09, 2015
दरअसल, जुबान पर चढ़ गया था 'पांच साल केजरीवाल...'
Sharad Sharma, Vivek Rastogi
- Assembly Polls 2015,
-
Updated:फ़रवरी 09, 2015 20:26 pm IST
-
Published On फ़रवरी 09, 2015 20:24 pm IST
-
Last Updated On फ़रवरी 09, 2015 20:26 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पांच साल केजरीवाल, चलो चलें मोदी के साथ, आम आदमी पार्टी का नारा, भारतीय जनता पार्टी का नारा, आप का नारा, Paanch Saal Kejriwal, Chalo Chalein Modi Ke Saath, Aam Aadmi Party Slogan, BJP Slogan, विधानसभा चुनाव 2015, Delhi Assembly Polls 2015