नई दिल्ली:
चुनाव के दौरान शराब बांटे जाने के मामले में आज आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान को पुलिस के सामने पेश होना है। नरेश बालियान ने पार्टी के टिकट पर उत्तम नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा है।
दरअसल चुनाव के दौरान पुलिस ने उत्तम नगर इलाके के एक गोदाम से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की थी। जांच के बाद सामने आया था कि ये शराब लोगों में बंटवाने के लिए मंगवाई गई थी और इसके पीछे नरेश बालियान का हाथ था।
पुलिस ने इस मामले में बालियान को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन बालियान ने वोटिंग होने तक की मोहलत मांगी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शराब जब्त, आम आदमी पार्टी, नेता नरेश बालियान, उत्तम नगर, विधानसभा चुनाव 2015, गोदाम से शराब जब्त की, Alcohol, Aam Aadmi Party, Leader Naresh Balian, Uttam Nagar, Polls, Assembly Polls 2015