विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2012

पीएम जो फैसला लेंगे मान लूंगा : खुर्शीद

नई दिल्ली:
चुनाव आयोग की सख्त चिट्ठी के बाद कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सफाई दी है। खुर्शीद ने कहा है कि उन्होंने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा है और इस मामले में प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेंगे उसे वह मान लेंगे।

इससे पहले सलमान खर्शीद ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उनका चुनाव आयोग से कोई टकराव नहीं है और उन्होंने वही कहा है जो कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में हैं। विपक्ष ने इस मामले में खुर्शीद से इस्तीफे की मांग की है। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जनार्दन ने सलमान खुर्शीद को नसीहत देते हुए कहा था कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसकी मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, Salman Khursheed, चुनाव आयोग, Election Commission, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, Uttar Pradesh Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com