विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2012

बरेली : एम्बुलेंस से शराब की ढाई हजार बोतलें बरामद

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में मतदान से एक दिन पहले एक एम्बुलेंस से शराब की ढाई हजार बोतलें बरामद हुई हैं। चुनाव आयोग की सख्ती के चलते यह शराब शहर के एक नामी अस्पताल की एम्बुलेंस में छिपाकर ले जाई जा रही थी लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और उसने एम्बुलेंस रोककर जब जांच की तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं।

बताया जा रहा है कि ये शराब वोटरों में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं अस्पताल ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा है कि ये स्टाफ की बदमाशी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bareilly, Alcohol, UP Polls 2012, बरेली, शराब बरामद, यूपी चुनाव, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com