अमरोहा:
उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए गैर कांग्रेसी दलों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को लोगों से कहा कि अब समय आ गया है कि सूबे में बदलाव लाकर वे एक ऐसी सरकार बनाए जो जातिवाद से ऊपर उठकर रोजगार, उद्योग और खेती को बढ़ावा दे।
अमरोहा में कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही। चीनी मिलें और हथकरघा उद्योग बंद हो रहे हैं। बिजली-पानी की सुविधा का बुरा हाल है। बरोजगारी बढ़ती जा रही है। शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि ये खराब स्थिति इसलिए बनी क्योंकि पिछले 22 साल में विपक्षी दलों की सरकारों ने न तो अच्छे शासन की तरफ ध्यान दिया और न ही आम आदमी की समस्याओं की तरफ। बहुत से मामलों में यहां राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे।"
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार पर केंद्र के धन का सही उपयोग न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेसनीत केंद्र सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए भेजी जा रही धनराशि का उत्तर प्रदेश में सही उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के असहयोगपूर्ण रवैये के बावजूद केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिए हजारों करोड़ रुपये की धनराशि भेजकर प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव कोशिश की।
मनमोहन सिंह ने कहा, "प्रदेश में परिवर्तन लाने का समय आ गया है। आपको एक ऐसी सरकार की जरूरत है कि जो जातिवाद से ऊपर उठकर उद्योग, खेती और रोजगार को बढ़ावा दे। आपको एक ऐसी सरकार चाहिए जो शिक्षा और स्वास्थ्य की सहूलियतें मुहैया करा सके। मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी आपके प्रदेश में ऐसी सरकार बना सकती है।"
अमरोहा में कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश में किसानों को खाद नहीं मिल रही। चीनी मिलें और हथकरघा उद्योग बंद हो रहे हैं। बिजली-पानी की सुविधा का बुरा हाल है। बरोजगारी बढ़ती जा रही है। शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि ये खराब स्थिति इसलिए बनी क्योंकि पिछले 22 साल में विपक्षी दलों की सरकारों ने न तो अच्छे शासन की तरफ ध्यान दिया और न ही आम आदमी की समस्याओं की तरफ। बहुत से मामलों में यहां राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे।"
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार पर केंद्र के धन का सही उपयोग न करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेसनीत केंद्र सरकार द्वारा जनता की भलाई के लिए भेजी जा रही धनराशि का उत्तर प्रदेश में सही उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार के असहयोगपूर्ण रवैये के बावजूद केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिए हजारों करोड़ रुपये की धनराशि भेजकर प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव कोशिश की।
मनमोहन सिंह ने कहा, "प्रदेश में परिवर्तन लाने का समय आ गया है। आपको एक ऐसी सरकार की जरूरत है कि जो जातिवाद से ऊपर उठकर उद्योग, खेती और रोजगार को बढ़ावा दे। आपको एक ऐसी सरकार चाहिए जो शिक्षा और स्वास्थ्य की सहूलियतें मुहैया करा सके। मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी आपके प्रदेश में ऐसी सरकार बना सकती है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उप्र, प्रधानमंत्री, PM, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls