विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2012

'कुंभकरण तो छह महीने सोता था, राहुल 40 वर्ष तक सोते रहे'

गाजियाबाद: जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव सपा, बसपा, कांग्रेस और बसपा पर खूब बरसे। उन्होंने ठेठ अंदाज में श्रोताओं से अपनी बात कही।

यादव ने कहा कि यूपी में केवल पांच जातियां ही राजनीति करती हैं, अन्य की भी विधानसभा और लोकसभा में भागीदारी होनी चाहिए। जनता दल ने अपने टिकटों के बंटवारे में इसका पूरा ध्यान रखा है।

वह शनिवार को साहिबाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी केवल पांच वर्ष में सब कुछ सुधारने के दावे कर रहे है लेकिन कोई उनसे पूछे कि कांग्रेस ने सूबे में 40 वर्ष के राज के दौरान क्या किया। उन्होंने कहा कि कुंभकरण तो केवल छह माह सोता था, राहुल 40 वर्ष तक सोते रहे और अब पांच साल में सब बदल देने की बात कर रहे हैं।

बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मायावती ने नारा दिया था... 'चढ़ गुंडों की छाती पर मुहर लगा दो हाथी पर...' इस नारे का असर यह हुआ कि सारे गुंडे हाथी पर ही चढ़ बैठे। बसपा के शासनकाल को सपा की देन बताते हुए शरद यादव ने सपा पर भी निशाना साधा।

भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वह पहली पार्टी है जिसने संविधान की कीमत पर हमारी केंद्र सरकार चलवाने की बात कही थी और हमने सरकार गिराकर संविधान और देश को बचाने का काम किया था। अब ओबीसी आरक्षण में सेंध की बात कहकर भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास कर रही है लेकिन जब हम और वीपी सिंह मंडल की लड़ाई लड़ रहे थे तक भाजपा के नेता कमंडल लिए घूम रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुंभकरण, Rahul Gandhi, राहुल गांधी, शरद यादव, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls