विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2012

वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, प्रियंका ने किया इनकार

नई दिल्ली: प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। एनडीटीवी से खास बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि एक राजनीतिक परिवार से जुड़े होने की वजह से वह इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी वह अपने कारोबार में व्यस्त हैं। दो काम एक साथ नहीं हो सकते लेकिन अगर आगे ऐसी कोई स्थिति आती है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आना पड़े तो वह इससे मुंह नहीं मोड़ेंगे।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि लोगों की इच्छा हुई तो वह जरूर यह जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपनी राजनीतिक पारी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ खेलना चाहेंगे। लेकिन प्रियंका गांधी ने कहा है कि उनके पति रॉबर्ट वाड्रा अपने कामकाज से खुश हैं। जरूरत पड़ने पर राजनीति में आने के बारे में उनके बयान के बारे में प्रियंका ने कहा कि उन्होंने जो कहा है उसे गलत समझा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections 2012, Robert Vadra, Uttar Pradesh, रॉबर्ट वाड्रा, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव 2012, Assembly Polls 2012, Priyanka Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com