विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2012

2014 में राहुल ही होंगे प्रधानमंत्री : बेनी प्रसाद

जौनपुर: राहुल गांधी खुद बयान देकर कह चुके हैं कि वह अभी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते। उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी हाल ही में कहा था कि राहुल का लक्ष्य कोई पद नहीं हैं और उनका ध्यान अभी सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास पर है, लेकिन कांग्रेस में ऐसे नेताओं की कमी नहीं है, जो राहुल को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं।

पहले भी इस मामले पर बयान आते रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा बयान है केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का। वर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उम्र 80 साल हो चुकी है और 2014 के चुनावों तक वह 82 साल के हो जाएंगे और 82 साल कोई काम करने की उम्र नहीं होती है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावों के बाद अगर कांग्रेस जीतती है, तो प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी राहुल गांधी को ही उठानी होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Beni Prasad Verma, Rahul Gandhi, PM Post, बेनी प्रसाद वर्मा, राहुल गांधी, प्रधानमंत्री पद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com