विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2012

राहुल ने कहा, पीएम पद में नहीं है दिलचस्पी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में बदलाव और विकास को अपना मिशन बताते हुए महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान के ‘बड़े’ नेताओं के विपरीत उनकी प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं हैं।

राहुल ने उनके प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना पर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘हिन्दुस्तान के बड़े नेताओं की इसमें दिलचस्पी रहती है कि वे प्रधानमंत्री बनें लेकिन मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है जहां मैं लगातार चुनाव प्रचार कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘पद से कुछ नहीं होता, शक्ति जनता में होती है। मेरा मकसद उत्तर प्रदेश का विकास करना है। राहुल गांधी में कोई शक्ति नहीं है। मैं सिर्फ जनता की आवाज सुनता हूं और उसे लोकसभा तक ले जाता हूं। मेरा उत्तर प्रदेश में प्रगति लाने का मिशन है।’

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की खोई जमीन वापस पाने के लिए जी-जान से जुटे राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का भरोसा जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव बाद किसी दल से गठबंधन करने वाली नहीं है। राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कामयाबी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए राहुल ने कहा, ‘मेरा कहना है कि चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए ठोस परिणाम आ रहे हैं। जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, पीएम, PM, Rahul Gandhi, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com