विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

जनसभा में राहुल ने फाड़ा वादों का कागज

लखनऊ/उन्नाव: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने की कोशिश में जुटे पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने बुधवार को विपक्षी पार्टियों की नीति और नीयत में खोट होने की बात करते हुए कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही पिछले 22 साल से कोरे वादे सुन रही प्रदेश की जनता को विकास की राह पर ले जा सकती है।

राहुल ने लखनऊ में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव चुनावी मौसम में एक बार फिर वही पुराने वादे कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा , ‘‘वे अब बिजली, पानी, रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कर रहे हैं। वादों की वही सूची हर बार चलती है। यह प्रदेश सूचियों और वादों से नहीं चलेगा।’’ उन्होंने यह कहते हुए अपने हाथ में लिया हुआ कागज फाड़ दिया।

राहुल ने कहा कि अमेरिका को प्रगति के मामले में भारत से पीछे हो जाने का अहसास हो चुका है। पूरी दुनिया घबरा रही है, क्योंकि भारत आगे बढ़ रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश वहीं खड़ा है। जितनी तेजी से भारत आगे दौड़ रहा है उतनी ही तेजी से यह प्रदेश पीछे हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mayawati, Mulayam Singh Yadav, Rahul Gandhi, UP Elections, UP Polls, राहुल गांधी, जनसभा, यूपी चुनाव, कागज फाड़ा, मुलायम सिंह यादव, मायावती, घोषणापत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com