विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2012

यूपी में हारे, तो राहुल होंगे जिम्मेदार : प्रियंका

रायबरेली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री और कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी का कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश में पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ता है तो इसकी जिम्मेदारी उनके भाई राहुल गांधी की होगी। अपने भाई राहुल और मां के चुनाव क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा संभाल रही प्रियंका ने रविवार को पत्रकारों से खुलकर बात करते हुए 2-जी मामले में विपक्ष के निशाने पर चल रहे केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदम्बरम और प्रधानमंत्री का बचाव भी किया।

प्रियंका ने रायबरेली में कहा, "मैं महसूस करती हूं कि बतौर गृहमंत्री उनकी (चिदम्बरम की) इस देश की जनता के प्रति व्यापक जिम्मेदारी है। मुझे दुख होता है, जब उन्हें कुछ लोगों की ऐसी आलोचना का जवाब देने में अपना समय ज़ाया करना पड़ता है, जो ऐसे मुद्दे नहीं हैं, जिनसे उन्हें निबटना है।" उन्होंने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार पर हमले के संदर्भ में उन्हें ऐसा ही महसूस होता है। उन्होंने कहा, "मुझे दुख होता है कि सरकार को काम नहीं करने देने के लिए कितना समय बर्बाद किया जाता है, और इससे बहुमूल्य समय बेकार जाता है।"

अपने भाई के विषय में प्रियंका ने साफ किया कि राहुल का लक्ष्य प्रधानमंत्री बनना नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि राहुल में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है, लेकिन फिलहाल उनके पीएम बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि देश के पास मनमोहन सिंह के रूप में एक काबिल और ईमानदार प्रधानमंत्री मौजूद है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रियंका का कहना था कि पिछले 22 साल से उत्तर प्रदेश में मौकापरस्त सरकारें रही हैं, जो चुनाव के बाद जनता को भूल जाती हैं। एक अन्य दिलचस्प बयान में प्रियंका ने यह भी कबूल किया कि वह स्वयं एक 'बरसाती मेंढक' हैं, जो चुनाव के दौरान ही निकलती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com