नई दिल्ली:
कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को आज चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देना है। जायसवाल ने गुरुवार को कहा था कि अगर यूपी में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलता है तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाने के सिवा और कोई चारा नहीं है।
आयोग ने इस बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ बताते हुए जायसावल को नोटिस जारी करके पूछा है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए वहीं जायसवाल ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया।
आयोग ने इस बयान को आदर्श चुनाव आचार संहिता के खिलाफ बताते हुए जायसावल को नोटिस जारी करके पूछा है उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए वहीं जायसवाल ने अपना बचाव करते हुए कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Prakash Jaiswal, Election Commission, Notice, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, प्रकाश जायसवाल, चुनाव आयोग