विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2012

आईएएस के तबादले का वाड्रा से रिश्ता नहीं : आयोग

आईएएस के तबादले का वाड्रा से रिश्ता नहीं : आयोग
लखनऊ: कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी दौरे पर उनका काफिला रोकने वाले आईएसएस का तबादला रोक दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि उनके तबादले का फैसला पहले ही हो चुका था और इसका काफिला रोके जाने की घटना से कोई लेना−देना नहीं है। आयोग का कहना है कि आईएएस का प्रमोशन हुआ है और उन्हें गोवा में कलेक्टर बनाकर भेजा जाएगा। हालांकि वह अमेठी में चुनाव कराकर ही अपनी नई पोस्टिंग पर गोवा जाएंगे।

2005 बैच के आईएएस पवन सेन बतौर पर्यवेक्षक अमेठी में तैनात थे। रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में गौरीगंज में बाइक रैली निकाली, लेकिन रैली में इजाजत से ज्यादा बाइक और बिना हेलमेट बाइक चलाने को आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एसडीएम ने रैली को रोक दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Assembly Elections 2012, Robert Vadra, Uttar Pradesh, रॉबर्ट वाड्रा, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव 2012, Assembly Polls 2012
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com