अमेठी:
समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को अपने गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी है।
यादव ने राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तिलोई में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा ‘राहुल को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। उनकी पार्टी को पहले तीन चरणों के चुनाव (विधानसभा चुनाव) में वोट नहीं मिले तो उन्होंने कागज फाड़ दिया। अगली बार तो वह मंच से ही कूद जाएंगे।’ उन्होंने दावा किया कि सपा राज्य विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करके सूबे में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी।
यादव ने कहा ‘हमें सरकार बनाने के लिये किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।’ केन्द्र में कांग्रेसनीत सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिये वह समर्थन दिया है।
यादव ने राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तिलोई में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा ‘राहुल को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। उनकी पार्टी को पहले तीन चरणों के चुनाव (विधानसभा चुनाव) में वोट नहीं मिले तो उन्होंने कागज फाड़ दिया। अगली बार तो वह मंच से ही कूद जाएंगे।’ उन्होंने दावा किया कि सपा राज्य विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करके सूबे में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी।
यादव ने कहा ‘हमें सरकार बनाने के लिये किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी।’ केन्द्र में कांग्रेसनीत सरकार को समर्थन देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने साम्प्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिये वह समर्थन दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rahul Gandhi, SP Paper, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, राहुल गांधी, Assembly Elections 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, Uttar Pradesh Polls, Mayawati, Mulayam Singh Yadav, UP Elections, UP Polls, जनसभा, यूपी चुनाव, कागज फाड़ा, मुलायम सिंह याद