लखनऊ:
केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर अल्पसंख्यक आरक्षण के नाम पर भ्रम फैलाने और घड़ियाली आंसू बहाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुसलमानों की हालत को दलितों से भी बदतर बताया और उनके लिए पिछड़े वर्ग के आरक्षण में से कोटा निर्धारित किए जाने को तर्कसंगत करार दिया।
वर्मा ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक आरक्षण पर मुलायम सिंह यादव का रुख सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक है। उन्हें तो इसका खुले तौर पर समर्थन करना चाहिए।...लेकिन चुनाव में समय में वह यह कहकर समुदाय में भ्रम फैला रहे हैं कि वह आरक्षण अल्पसंख्यकों के लिए है, सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं।’’
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कहते फिर रहे हैं, जो असंभव है और यह छलावा मात्र है। कभी यादव का दाहिना हाथ माने जाने वाले वर्मा ने सपा प्रमुख की मुसलमानों के तरफदार की छवि पर प्रहार करते हुए कहा कि वह इस तबके को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि यादव ने राज्य में अपने पिछले कार्यकाल में पुलिस में 22 हजार कांस्टेबल की भर्ती की, जिनमें चयनित 74 प्रतिशत तो एक जाति विशेष के लोग थे और मुसलमानों की तादाद तो एक प्रतिशत भी नहीं थी।
वर्मा ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक आरक्षण पर मुलायम सिंह यादव का रुख सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक है। उन्हें तो इसका खुले तौर पर समर्थन करना चाहिए।...लेकिन चुनाव में समय में वह यह कहकर समुदाय में भ्रम फैला रहे हैं कि वह आरक्षण अल्पसंख्यकों के लिए है, सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं।’’
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कहते फिर रहे हैं, जो असंभव है और यह छलावा मात्र है। कभी यादव का दाहिना हाथ माने जाने वाले वर्मा ने सपा प्रमुख की मुसलमानों के तरफदार की छवि पर प्रहार करते हुए कहा कि वह इस तबके को लेकर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि यादव ने राज्य में अपने पिछले कार्यकाल में पुलिस में 22 हजार कांस्टेबल की भर्ती की, जिनमें चयनित 74 प्रतिशत तो एक जाति विशेष के लोग थे और मुसलमानों की तादाद तो एक प्रतिशत भी नहीं थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेनी प्रसाद वर्मा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, मुलायम सिंह यादव, मुस्लिम आरक्षण, Beni Prasad Verma, Uttar Pradesh Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012