बलिया:
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव और राष्ट्रीय लोकमंच के अध्यक्ष अमर सिंह ने गुरुवार को कहा कि भविष्य में अगर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कोई मुसीबत आई, तो वह उनकी हरसंभव मदद करेंगे।
सिंह ने जिले के सिंकदरपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘मुलायम सिंह ने भले ही अपने सारे दरवाजे मेरे लिए बंद कर दिए हों, लेकिन अगर भविष्य में मुलायम किसी विपत्ति में पड़ते हैं, तो मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सपा प्रमुख धन की लूट-खसोट के मामले में फंसते हैं, तो वह उनकी मदद नहीं करेंगे।
सपा से निष्कासन के बाद राष्ट्रीय लोकमंच का गठन करने वाले सिंह ने खुलासा किया कि उनकी तथा सांसद जयाप्रदा की आज लखनऊ हवाई अड्डे पर मुलायम सिंह से मुलाकात हुई थी। बकौल अमर सिंह, उन्होंने तथा जयाप्रदा ने यादव के पैर छुए और गुजारिश की कि वह बलात्कार पीड़ित महिलाओं को नौकरी देने की अपनी चुनावी घोषणा को वापस ले लें।
सिंह ने जिले के सिंकदरपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘मुलायम सिंह ने भले ही अपने सारे दरवाजे मेरे लिए बंद कर दिए हों, लेकिन अगर भविष्य में मुलायम किसी विपत्ति में पड़ते हैं, तो मैं उनका पूरा सहयोग करूंगा।’’ हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सपा प्रमुख धन की लूट-खसोट के मामले में फंसते हैं, तो वह उनकी मदद नहीं करेंगे।
सपा से निष्कासन के बाद राष्ट्रीय लोकमंच का गठन करने वाले सिंह ने खुलासा किया कि उनकी तथा सांसद जयाप्रदा की आज लखनऊ हवाई अड्डे पर मुलायम सिंह से मुलाकात हुई थी। बकौल अमर सिंह, उन्होंने तथा जयाप्रदा ने यादव के पैर छुए और गुजारिश की कि वह बलात्कार पीड़ित महिलाओं को नौकरी देने की अपनी चुनावी घोषणा को वापस ले लें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Amar Singh, Mulayam Singh Yadav, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012, Uttar Pradesh Assembly Polls 2012, Assembly Elections 2012, अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव