विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2012

चुनाव आयोग ने जायसवाल को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को क्लीन चिट दे दी है। यूपी में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलने पर राष्ट्रपति शासन लगने की बात कहने पर आयोग ने 24 फरवरी को उन्हें नोटिस भेजा था लेकिन आयोग ने जायसवाल के जवाब और उनके बयान की सीडी देखने के बाद माना कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है।

आयोग का कहना था कि जायसवाल के बोलने का तरीका मतदाताओं को डराने या धमकाने वाला नहीं लगता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shriprakash Jaiswal, Election Commission, Notice, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, श्रीप्रकाश जायसवाल, चुनाव आयोग