Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश में मायावती और हाथी के बुतों को ढकने के चुनाव आयोग के फ़ैसले पर दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी कांग्रेस से अलग रुख़ अपनाया है।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि अगर आयोग को हाथियों के बुतों से इतनी दिक्कत थी तो उसे बीएसपी के चुनाव चिह्न पर ही पाबंदी लगा देनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि यूपी में कितने बुतों को ढका जा सकता है। दिग्विजय ने कहा कि अगर बुतों को ढक भी दिया जाए तो जीते−जागते हाथियों का क्या करेंगे।
दिग्विजय ने इस तरह के सवाल उठाते हुए कहा कि वो चुनाव आयोग के फैसले से सहमत नहीं हैं। दिग्विजय ने रविवार को यह बात तब कही जबकि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फ़ैसले का पूरी तरह से समर्थन किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Digvijay Singh, Draping Of Statues, UP Election, Assembly Polls 2012, Mayawati Statues, Elephant Statues, मायावती मूर्तियां, हाथी मूर्तियां, दिग्विजय सिंह, कांग्रेस, चुनाव आयोग, यूपी चुनाव, विधानसभा चुनाव 2012