नई दिल्ली:
यूपी में मायावती के साथ गठजोड़ को लेकर इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बयान से उठे तूफ़ान के बीच कांग्रेस ने खुद को इससे अलग करते हुए कहा है कि यह उनकी निजी राय है। कांग्रेस नेता और कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि नतीजे आने के बाद गठजोड़ के बारे में कोई भी फ़ैसला पार्टी नेतृत्व करेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह से लेकर रीता बहुगुणा जोशी तक कोई भी बेनी के साथ खड़े होने को तैयार है। दिग्विजय ने कहा है कि किसी भी दल के साथ तालमेल की बात करना अभी सही नहीं है। वहीं यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बेनी का बयान पार्टी का बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी से आए हैं और मुलायम सिंह यादव से उनका टकराव है इसलिए उन्होंने अपनी राय सामने रखी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने त्रिशंकु विधानसभा की सूरत में बीएसपी के साथ गठबंधन की वकालत की है। एक्ज़िट पोल पर अपनी राय जताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही चौथे नंबर पर रहे लेकिन सत्ता की चाबी उसी के पास रहेगी, लेकिन उन्होंने मायावती को मुलायम से हज़ार गुना बेहतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस को बीएसपी से गठबंधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में काफी पैसा खर्च हुआ है और कोई नहीं चाहता कि राष्ट्रपति शासन लगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दिग्विजय सिंह से लेकर रीता बहुगुणा जोशी तक कोई भी बेनी के साथ खड़े होने को तैयार है। दिग्विजय ने कहा है कि किसी भी दल के साथ तालमेल की बात करना अभी सही नहीं है। वहीं यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि बेनी का बयान पार्टी का बयान नहीं है। उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी से आए हैं और मुलायम सिंह यादव से उनका टकराव है इसलिए उन्होंने अपनी राय सामने रखी है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने त्रिशंकु विधानसभा की सूरत में बीएसपी के साथ गठबंधन की वकालत की है। एक्ज़िट पोल पर अपनी राय जताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही चौथे नंबर पर रहे लेकिन सत्ता की चाबी उसी के पास रहेगी, लेकिन उन्होंने मायावती को मुलायम से हज़ार गुना बेहतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस को बीएसपी से गठबंधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में काफी पैसा खर्च हुआ है और कोई नहीं चाहता कि राष्ट्रपति शासन लगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Beni Prasad Verma, UP, Congress, Digvijay Singh, Mayawati, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, Uttar Pradesh Polls, बेनी प्रसाद वर्मा, दिग्विजय सिंह, यूपी राजनीति, गठबंधन, मायावती