Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि पार्टी राहुल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को अदालत में चुनौती देगी।
वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि पार्टी राहुल के खिलाफ दर्ज एफआईआर को अदालत में चुनौती देगी। सिंह ने कहा कि प्रशासन ने रविवार की रात अचानक शिवरात्रि पर होने वाली भीड़ का हवाला देते हुए रूट बदलने को कहा जो कि ठीक नहीं है। दिग्विजय ने सवाल किया कि 17 फरवरी से लेकर 19 फरवरी की रात कर प्रशासन को पता नहीं था कि सोमवार को शिवरात्रि है। रोड शो का रूट बदले जाने को लेकर राहुल गांधी और अन्य लोगों के खिलाफ कानपुर के कैंट थाने में मामला दर्ज हुआ है।
17 की शाम से 19 की रात तक हमें इसमें कोई मनाही नहीं की गई। एसपीजी और प्रशासन ने मिलकर रूट तय किया उसकी मंजूरी दी जिसके हिसाब से हमारा प्रोग्राम बना। रात को साढ़े 8 बजे हमसे कहा जाता है कि आप इतने लम्बे रूट में मत चलाइये कम रूट में चलाइए। अरे भई! पहले आपने क्यों नहीं बताया। सारे हमारे लोग तय हो गए थे जगह तय हो गई थी और आप हमको अब बता रहे हैं और कारण क्या बता रहे हैं कि है 17 तारीख को नहीं पता था कि शिवरात्रि है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Congress, BJP, Assembly Polls 2012, Rahul Gandhi Road Show, कांग्रेस, बीजेपी, विधानसभा चुनाव 2012, राहुल गांधी, राहुल गांधी का रोड शो