विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2012

उत्तर प्रदेश चुनाव : रायबरेली की सभी सीटें हारी कांग्रेस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक के आए परिणामों के अनुसार कांग्रेस रायबरेली जिले की सभी सीटों पर पराजित हो चुकी है। रायबरेली पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार रायबरेली की कुल पांच में से चार समाजवादी पार्टी (सपा) एवं एक सीट पर पीस पार्टी ने जीत हासिल की है। सपा ने बछरावां (सु), हरचंद्रपुर, सरैनी एवं उंचाहार पर जबकि पीस पार्टी के अखिलेश सिंह ने रायबरेली सीट पर जीत हासिल की।

गौरतलब है कि सत्तारुढ़ बहुजन समाज पार्टी (पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य उर्फ अशोक उंचाहार सीट से बसपा के उम्मीदवार थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश चुनाव, रायबरेली, कांग्रेस, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, UP Polls