विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2012

कांग्रेस दौड़ से बाहर, सपा-भाजपा में समझौता : मायावती

बरेली/बदायूं: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आपस में अंदरखाने समझौता कर लिया है जबकि कांग्रेस तो दौड़ से ही बाहर हो गई है।

बरेली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा, "भाजपा के एक सांसद ने कल एक बयान दिया था कि सपा सबसे अधिक सीटें जीतने जा रही है। यह इस बात का प्रमाण है कि सपा और भाजपा में अंदरखाने समझौता हो गया है। विपक्षी दल बसपा के खिलाफ  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।"

मायावती ने मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, "आपके वोट के बंटवारे के लिए यह बयान दिया गया है। आपका वोट बंटेगा तो लाभ भाजपा को ही होगा इसलिए आप प्रदेश में अमन चैन चाहते हैं तो बसपा की सरकार बनाने के लिए मतदान करें।" उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभाजन के प्रस्ताव को विधानसभा में पारित कर केंद्र के पास भेजा गया है लेकिन केंद्र इस पर दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

विपक्षी पार्टियां एक स्वर से प्रदेश विभाजन के प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं क्योंकि वह सूबे को विकसित होते नहीं देखना चाहती।
मायावती ने कहा कि जनता को सबसे अधिक कांग्रेस से सावधान रहना है क्योंकि वह पांच साल में विकास का दावा कर रही है लेकिन यह दावा पूरी तरह से झूठा ही है। कांग्रेस आजादी के बाद यदि 40 वर्ष के अपने शासनकाल में गरीबी को दूर नहीं कर सकी तो अब पांच साल में क्या कर लेगी।

इससे पहले बदायूं में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा और सपा को सत्ता से दूर रखने के लिए भारी संख्या में मतदान करें। भाजपा सत्ता में आई तो सांप्रदायिक ताकतें मजबूत होंगी और सपा सत्ता में आई तो गुंडाराज कायम होगा। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार को भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज विरासत में मिला था लेकिन बसपा की सरकार ने कानून का राज स्थापित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से ही राज्य से लोगों का पलायन हुआ। कांग्रेस पांच साल के भीतर सूबे का विकास करने का दावा कर रही है लेकिन अपने शासनकाल के दौरान उसने भ्रष्टाचार फैलाने के अलावा कुछ नहीं मिला।

मायावती ने कहा, "बसपा सरकार ने केंद्र सरकार के रवैये से दुखी होकर खुद के सीमित संसाधनों के दम पर उत्तर प्रदेश का विकास किया।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, Congress, सपा, SP, भाजपा, BJP, मायावती, Mayawati, Assembly Elections 2012, Assembly Polls 2012, विधानसभा चुनाव 2012, उत्तर प्रदेश चुनाव, UP Polls