नई दिल्ली:
टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल अपना वोट नहीं डाल पाए। केजरीवाल गाजियाबाद में रहते हैं और सुबह वह बिना वोट डाले गोवा के लिए निकल रहे थे जहां हमारे संवाददाता ने उनसे वोट को लेकर सवाल पूछा जिसके बाद केजरीवाल वोट डालने के लिए लौटे लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था उन्हें बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।
टीम अन्ना ने विधानसभा चुनावों के लिए जागरुकता अभियान चलाया था लेकिन उनके एक सदस्य के वोट ना डाल पाने को लेकर राजनैतिक पार्टियां उन पर सवाल उठाएंगी। केजरीवाल ने हाल ही में सांसदों को हत्यारा और लुटेरा कहा था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी तब उन्होंने कहा था कि वह संसद और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा।
टीम अन्ना ने विधानसभा चुनावों के लिए जागरुकता अभियान चलाया था लेकिन उनके एक सदस्य के वोट ना डाल पाने को लेकर राजनैतिक पार्टियां उन पर सवाल उठाएंगी। केजरीवाल ने हाल ही में सांसदों को हत्यारा और लुटेरा कहा था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी तब उन्होंने कहा था कि वह संसद और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं लेकिन उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं