विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2012

अखिलेश ने राजीव राय को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्तता के आरोप में रविवार को राजीव राय को राष्ट्रीय सचिव पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

पार्टी की तरफ से रविवार शाम जारी एक बयान में प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने बलिया निवासी राजीव राय को पार्टी विरोधी कार्यों तथा पार्टी की नीतियों के विपरीत कार्य करने के लिए राष्ट्रीय सचिव पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

अखिलेश यादव द्वारा पहले राजीव राय को पार्टी से निष्कासित किए जाने की खबरें आई थीं।

मालूम हो कि कई शिक्षण संस्थान चलाने वाले राजीव राय को अखिलेश ने चुनाव के दौरान समाचार चैनलों में पार्टी का पक्ष रखने की जिम्मेदारी सौंपी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, राजीव राय, राष्ट्रीय सचिव