विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2019

Assembly Election: चुनाव आयोग की विजिलेंस टीम ने ली NCP नेता सुप्रिया सुले के हेलीकॉप्टर की तलाशी

मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स पर बने हेलीपैड पर सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई.

Assembly Election: चुनाव आयोग की विजिलेंस टीम ने ली NCP नेता सुप्रिया सुले के हेलीकॉप्टर की तलाशी
चुनाव आयोग की विजिलेंस टीम ने सुप्रिया सुले के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली.
मुंबई:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. तमाम पार्टियां अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं और दमखम दिखा रही हैं. इस बीच खबर है कि मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स पर बने हेलीपैड पर सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की विजिलेंस टीम ने उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. बाद में तलाशी के बाद उसी हेलीकॉप्टर से सुप्रिया सुले चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुईं. बता दें कि सुप्रिया सुले लगातार सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमलावर हैं.  

NCP सांसद ने कहा- पार्टी प्रमुख किस्मत वाले हैं क्योंकि उनके बेटा नहीं है

3 दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता सुप्रिया सुले ने कहा था कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अगर अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं तो केन्द्रीय मंत्री और देश भर के वरिष्ठ भाजपा नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में राकांपा उम्मीदवार प्रकाश तारे की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सुप्रिया ने हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर के लिए भारत रत्न सम्मान की भाजपा की मांग को "चुनावी नौटंकी" भी बताया था. (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com