
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अगले महीने होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2019) के लिए 22 उम्मीदवारों की एक सूची जारी की. 'आप' की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सूची जारी की. उम्मीदवारों की सूची में तीन महिलाओं के नाम शामिल हैं. लोकसभा चुनाव में 'आप' ने इंडियन नेशनल लोकदल से टूटकर बनी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया था. लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने के बाद दोनों पार्टियों ने राहें जुदा कर ली थीं.
21 अक्टूबर 2019 को होने वाले #हरियाणाविधानसभाचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की पहली सूची।#HaryanaAssemblyPolls pic.twitter.com/u8vCtpwben
— AAP (@AamAadmiParty) September 22, 2019
आम आदमी पार्टी (AAP) ने योगेश्वर शर्मा (पंचकूला), अंशुल कुमार अग्रवाल (अंबाला सिटी) गुरुदेव सिंह सूरा (लाडवा), अनूप संधू (असंध), राजकुमार पहल (जुलाना), लक्ष्य गर्ग (फतेहाबाद), मंजीत रंगा (उकलाना), संदीप लोहड़ा (नारनौंद), मनोज राठी (हांसी), अनूप सिंह (बरवाला) और पवन हिंदुस्तानी (तोशाम) को चुनाव मैदान में उतारा है.
इसके अलावा मुनिपाल अत्री (गढ़ी सांपला किलोई), अनीता छिकारा (बहादुरगढ़), अश्वनी दुल्हेरा (बेरी), अजय शर्मा (महेन्द्रगढ़), रणबीर सिंह राठी (गुरुग्राम), करन सिंह डागर (होडल), कुलदीप कौशिक (पलवल), संतोष यादव (फरीदाबाद एनआईटी), धर्मवीर भड़ाना (बड़खल), हरेंद्र भाटी (बल्लबगढ़) और कुमारी सुमनलता वशिष्ठ (फरीदाबाद) से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार होंगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव : मनोहर लाल खट्टर के सामने चुनौतियां या राह आसान
आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2014 का हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, जहां भाजपा पहली बार सत्ता में आई थी. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
VIDEO: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं