
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी या राष्ट्रपति शासन लगेगा, इस सवाल का जवाब सोमवार को मिल सकता है। सरकार बनाने के मामले पर आम आदमी पार्टी की तरफ से लोगों की राय लेने का आज आखिरी दिन है।
अरविंद केजरीवाल अपनी विधानसभा सीट नई दिल्ली में जनसभा करने के लिए पहुंचे और सरकार बनाने या न बनाने को लेकर जनता की राय ली। गोल मार्केट में केजरीवाल ने लोगों की राय जानी, जहां ज्यादातर लोगों ने केजरीवाल को सरकार बनाने को कहा। इसके जवाब में केजरीवाल ने जनता से कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी, तो लोकपाल लागू किया जाएगा और कांग्रेस तथा बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा।
पार्टी के दूसरे उम्मीदवार भी अपने-अपने इलाकों में जनसभाएं कर रहे हैं। इसके बाद एसएमएस, फोन कॉल्स और वेससाइट्स के जरिये लोगों द्वारा दी गई रायों की समीक्षा की जाएगी और सोमवार को सरकार बनाने या न बनाने पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ज्यादातर जनता चाहती है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सरकार बनानी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं