विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2013

हम सरकार गठन की किसी समयसीमा को नहीं मानेंगे : 'आप'

हम सरकार गठन की किसी समयसीमा को नहीं मानेंगे : 'आप'
योगेंद्र यादव की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार गठन के लिए केंद्र द्वारा दी गई समयसीमा नहीं मानेगी। उन्होंने कहा, हम लोगों की राय जाने बगैर किसी अन्य का यह कैलेंडर कि 'आप' को यह (सरकार गठन) करना है, नहीं मानेंगे।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे ने कहा कि केंद्र सरकार 'आप' को दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कुछ और वक्त देगी। शिंदे ने कहा, हम 'आप' को दिल्ली में सरकार गठन के लिए और कुछ दिन देंगे। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।

योगेंद्र यादव ने कहा कि 'आप' दिल्ली की जनता से राय लेगी, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई पार्टी या व्यक्ति सरकार गठन के लिए समयसीमा देता है। उन्होंने कहा, यदि संवैधानिक कैलेंडर कहता है कि आप सरकार नहीं बना सकते, तब तो ठीक है। हम सरकार नहीं बनाएंगे।

'आप' ने सरकार गठन के विषय पर अंतिम निर्णय लेने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से वक्त मांगा था। दिल्ली विधानसभा में आठ विधायकों वाली कांग्रेस ने 'आप' का समर्थन देने की पेशकश की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली में सरकार गठन, अरविंद केजरीवाल, सुशील शिंदे, योगेंद्र यादव, Aam Aadmi Party, Government Formation In Delhi, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, Yogendra Yadav