विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2013

राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान, 2086 उम्मीदवार मैदान में

राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान, 2086 उम्मीदवार मैदान में
जयपुर:

राजस्थान विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए प्रदेश के चार करोड़ सात लाख से अधिक मतदाता रविवार को 2086 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार चार करोड़ से अधिक मतदाता 43,233 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश में केन्द्रीय एवं राज्य सुरक्षा बलों के एक लाख उन्नीस हजार से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा बलों की 509 कंपनियां तैनात की गई हैं। पड़ोसी राज्यों से लगती सीमाएं सील कर दी गई हैं।

प्रदेश के 10 हजार 733 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और संवेदनशील के रूप में चिह्नित कर इन मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जैन के अनुसार मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन मतदान केंद्रों पर पांच बजे तक पहुंचे मतदाताओं को मताधिकार का मौका दिया जाएगा, चाहे इसमें कितना भी समय लगे। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।

जैन ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के कारण इस वर्ष गत विधानसभा चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी मतदान अधिक होने की उम्मीद है। प्रदेश की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान रविवार को है और मतगणना आठ दिसम्बर को होगी। चुरू विधानसभा सीट के लिए 13 दिसम्बर को मतदान होगा, जहां बसपा उम्मीदवार की मृत्यु के कारण चुनाव कार्यक्रम फिर से घोषित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, Assembly Elections 2013, Rajasthan Polls, Assembly Polls 2013, Ashok Gehlot, Vasundhara Raje
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com