विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2013

हार से स्तब्ध शीला दीक्षित ने कहा, बेवकूफ हैं ना

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने शहर के रुझान को समझने में पार्टी के नाकाम रहने के बारे में पूछे जाने पर कहा, (हम) बेवकूफ हैं ना।

चुनाव में करारी हार के रुझान आने के साथ ही शीला ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उप राज्यपाल नजीब जंग को अपना इस्तीफा भेजने के बाद शीला ने संवाददाताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा, हम अपनी हार स्वीकार करते हैं और हम इसका विश्लेषण करेंगे कि क्या गलत हुआ।

उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने जो फैसला किया है, उसका मैं सम्मान करती हूं और पिछले 15 सालों तक समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद करती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीला दीक्षित, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली चुनाव परिणाम, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, कांग्रेस, नई दिल्ली सीट, Sheila Dikshit, Delhi Poll Results, Assembly Elections 2013, Congress, Arvind Kejriwal