जयपुर:
राजस्थान विधानसभा चुनावों में एक तरफ जहां भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी वहीं राज्य में कुल 25 महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
14वें विधानसभा में निर्वाचित 25 महिलाओं में से 19 भाजपा की हैं। 13वें विधानसभा में 29 महिला विधायक थीं।
अधिकतर महिलाएं भाजपा से जीती हैं जिनमें इसकी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे भी शामिल हैं। एनपीपी की दो, कांग्रेस की एक और एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विजयी हुई है। दो महिला उम्मीदवारों ने दूसरे दल से जीत दर्ज की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2013, Rajasthan Assembly Elections 2013, Rajasthan Assembly Polls 2013, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, महिला प्रत्याशी, Women Candidate