विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2013

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 'बिना शर्त' नहीं है समर्थन : कांग्रेस

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 'बिना शर्त' नहीं है समर्थन : कांग्रेस
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार गठन के मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के संभावित फैसले से कांग्रेस ने कहा है कि उसका 'आप' को समर्थन 'बिना किसी शर्त' के नहीं है।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण वालिया ने एनडीटीवी से कहा, हमने कहा है कि हम आपकी सरकार को गिराएंगे नहीं, लेकिन यह समर्थन हमेशा के लिए नहीं है। यदि वे उम्मीद के मुताबिक काम नहीं करते हैं, तो पुनर्विचार की गुंजाइश हमेशा है।

कांग्रेस की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 'आप' की नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि उनके असली रंग अब सामने आ रहे हैं...

दिल्ली विधानसभा चुनावों में 28 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी आम आदमी पार्टी सरकार गठन के बारे में लोगों की रायशुमारी करा रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। शाजिया इल्मी ने एनडीटीवी को बताया कि कल तक 75 फीसदी लोगों ने राय दी कि हमें सरकार बनानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में सरकार गठन, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, कांग्रेस, शाजिया इल्मी, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Delhi Assembly Polls 2013, Government Formation In Delhi, Congress