विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2013

'आप' के लिए दिल्ली में कोई गुंजाइश नहीं : आडवाणी

'आप' के लिए दिल्ली में कोई गुंजाइश नहीं : आडवाणी
आडवाणी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली में राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

आडवाणी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, एक समय था, जब सारे वोट सिर्फ एक ही पार्टी को पड़ते थे, लेकिन हमने जनता के सामने विकल्प रखा और दो ध्रुवीय राजनीतिक प्रणाली कायम की। म़ुझे नहीं लगता कि अब यहां किसी तीसरी पार्टी के लिए कोई गुंजाइश है।

'आप' ने पहली बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव को तीन राजनीतिक दलों का मसला बना दिया है। अब तक यहां चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच ही लड़ा जाता रहा था। आडवाणी ने कहा कि दिल्ली के मतदाता समझदार हैं और भाजपा को ही वोट देंगे। उन्होंने कहा, मतदाताओं ने पिछले चुनाव में हमें नहीं चुना और उसके लिए हम दोषी हैं, लेकिन इस बार स्थिति अलग है। दिल्ली के मतदाता काफी समझदार हैं और उन्हें पता है कि कौन सी पार्टी बेहतर है। आडवाणी ने कहा, जनता हमें वोट देगी और हम दिल्ली में जीत हासिल करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली, आम आदमी पार्टी, लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा, कांग्रेस, LK Advani, Assembly Elections 2013, Delhi, Assembly Polls 2013, Aam Aadmi Party, BJP, Congress