आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि उसने चंदे से 20 करोड़ रुपये जमा किए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उसे और धन की दरकार नहीं है।
आप ने अपने एक बयान में कहा है, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के पास सभी संसाधन सुनिश्चित करने के लिए आप ने 20 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है।" और हमें यह बताते हुए खुशी है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चंदे का लक्ष्य पूरा हो गया है। आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली चुनाव के लिए अब हमें और रुपये की जरूरत नहीं है। चंदा देने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।" उन्होंने कहा, "अब से आने वाले चंदे का इस्तेमाल हम भविष्य की गतिविधियों में करेंगे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं