
गृहमंत्री के खिलाफ कथित रूप से असभ्य टिप्पणी के बाद टीवी प्रस्तोता और आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार कर रहे राजीव लक्ष्मण ने माफी मांगी है। लक्ष्मण ने टिप्पणियों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
लक्ष्मण ने आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार शाजिया इल्मी के लिए प्रचार करते हुए एक जनसभा में शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया था।
इस घटना के प्रकाश में आने पर आप पसोपेश में पड़ गई क्योंकि यह पार्टी साफ सुथरी राजनीति करने का दावा करती है।
बाद में जारी किए गए माफीनामे में अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी ने कहा कि आप अपने नेताओं या सदस्यों द्वारा किसी भी असंसदीय भाषा को बढ़ावा नहीं देती है। लक्ष्मण को अपनी गलती का अहसास हो चुका है और अपनी टिप्पणियों के लिए उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आप का इन टिप्पणियों से कोई लेना-देना नहीं और यह उनकी गलती थी।
आप ने कहा कि वह अपने सदस्यों या समर्थकों द्वारा किसी तरह की असभ्य भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं