
अपने राजनैतिक करियर के सबसे कठिन मुकाबले का सामने करने वाली और तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित ने कहा है कि वह चुनाव परिणाम का इंतजार कर रही हैं।
नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस, भाजपा के साथ आम आदमी पार्टी (आप) ने शीला के लिए मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह 'आप' के संभावित प्रभाव से चिंतित हैं, शीला ने कहा, नहीं... 75-वर्षीय शीला के नेतृत्व में कांग्रेस ने लगातार तीन बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 15 सालों के दौरान समावेशी विकास सुनिश्चित करने का काम किया है और उम्मीद जताई कि लोग उन्हें एक बार और सेवा का मौका देंगे।
शीला ने कहा, मैं चुनाव पूरे विश्वास के साथ लड़ रही हूं। हमने सतत विकास सुनिश्चित किया है। हमने समावेशी विकास के एजेंडे का अनुसरण किया है। हमने दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं