विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2013

दिल्ली में फिर से चुनाव के अलावा कोई रास्ता नहीं : नीतीश

दिल्ली में फिर से चुनाव के अलावा कोई रास्ता नहीं : नीतीश
नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में कहा कि उनकी समझ से दिल्ली में फिर से चुनाव के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में कहा कि दिल्ली में सरकार बनाना आम आदमी पार्टी का काम है।

दिल्ली में जेडीयू के एकमात्र विधायक शोएब इकबाल के आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि एक आदमी के समर्थन पर बहुमत नहीं होता।

उन्होंने कहा कि उनकी समझ से दिल्ली में फिर से चुनाव के अलावे कोई दूसरा रास्ता नहीं है। नीतीश ने कहा कि बिहार में वर्ष 2005 में एक ही साल में विधानसभा के दो चुनाव हुए थे। दिल्ली में चुनाव हो जाना ज्यादा अच्छा है।

उल्लेखनीय है कि फरवरी, 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं होने के कारण यहां राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बाद फिर उसी साल नवम्बर महीने में हुए चुनाव में बहुमत हासिल करने वाले एनडीए की सरकार बनी थी।
 गांगुली यौन शोषण के मामले में नीतीश ने कहा कि न्यायाधीश एके गांगुली को अपने पद से हटकर अपनी बात कहनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में सरकार गठन, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, विधानसभा चुनाव परिणाम, आम आदमी पार्टी, नीतीश कुमार, जेडीयू, Government Formation In Delhi, Delhi Assembly Results 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Aam Aadmi Party