विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2013

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त

नई दिल्ली:

अगले साल होने वाले लोक सभा चुनाव से पहले एक बड़े मुकाबले के तौर पर देखे जा रहे 4 दिसंबर के ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव’ के लिए प्रचार शाम को समाप्त हो गया। सभी पार्टियों ने अंतिम क्षणों तक मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की।

यहां बड़ी पार्टियों ने सोनिया गांधी, लालकृष्ण आडवाणी, नरेन्द्र मोदी, मायावती, नीतीश कुमार जैसे शीर्ष नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा, जिन्होंने कई रैलियों में भाषण दिए।

‘आम आदमी पार्टी’ ने मुख्य रूप से घर-घर जाकर प्रचार किया और इसे संभवत: एक बड़ी ताकत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि चुनाव सर्वेक्षणों में इसे अच्छा खासा वोट मिलने की बात कही जा रही है।

बुधवार के चुनाव के लिए कुल 1.19 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए योग्य हैं। 4.05 लाख से अधिक मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

भाजपा के जोर-शोर से किए गए चुनाव प्रचार में पार्टी के दिग्गज नेता आडवाणी और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने शीला दीक्षित सरकार को कई मोर्चों पर निशाना बनाया। पार्टी ने लोगों से 15 साल से राज कर रही कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के मौके का उपयोग करने की अपील की। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। उन्होंने ‘आप’ के एक गंभीर दावेदार होने की बात खारिज कर दी है हालांकि चुनाव सर्वेक्षणों में इस पार्टी को अच्छा खासा वोट मिलने की बात कही जा रही है। मोदी ने शहर का तूफानी दौरा किया और कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Polls 2013, Assembly Elections 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, हर्षवर्धन, Harsh Vardhan