विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2013

दिल्ली के उप राज्यपाल ने हर्षवर्धन को सरकार गठन पर चर्चा के लिए बुलाया

दिल्ली के उप राज्यपाल ने हर्षवर्धन को सरकार गठन पर चर्चा के लिए बुलाया
हर्षवर्धन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

सरकार गठन में गतिरोध को दूर करने की कोशिश के तहत दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और विधानसभा में सबसे बड़े दल के नेता हर्षवर्धन से इस विषय पर गुरुवार को चर्चा करने के लिए बुधवार रात उन्हें फोन किया।

यह अंदेशा है कि हर्षवर्धन गुरुवार को कह सकते हैं कि सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं है। नजीब जंग ने फोन पर हर्षवर्धन से बातचीत की और उनसे कहा कि वह सरकार गठन के विषय पर उनसे चर्चा करना चाहते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव ने खंडित जनादेश दिया है। 70-सदस्यीय विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है। भाजपा 31 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और उसके सहयोगी दल शिरोमणी अकाली दल के पास एक सीट है। आम आदमी पार्टी (आप) को विधानसभा में 28 सीटें मिली है, जबकि कांग्रेस आठ सीटों पर सिमट गई। जेडीयू एक सीट पर विजयी रही, जबकि मुंडका सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई।

हर्षवर्धन ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने उपराज्यपाल से कहा है कि वह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रायपुर जा रहे हैं और शाम तक दिल्ली लौटने के बाद उनसे मिल पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हर्षवर्धन, दिल्ली में सरकार गठन, दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम, दिल्ली चुनाव नतीजे, भाजपा, आम आदमी पार्टी, नजीब जंग, दिल्ली उपराज्यपाल, Harsh Vardhan, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Poll Results, BJP, Aam Aadmi Party, Delhi Lieutenant-Governor, Najeeb Jung