
नई दिल्ली:
दिल्ली के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कर्मचारी बुधवार को विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश ले सकेंगे। चुनाव के मद्देनजर 4 दिसंबर को पहले ही दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया।
सभी सरकारी और अर्धसरकारी निकायों के दफ्तर बुधवार को बंद हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने कहा, हमने पड़ोसी प्रांतों के जिला प्रशासनों से कहा है कि वे दिल्ली के अपने कर्मचारियों को बुधवार को अवकाश दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2013, दिल्ली, दिल्ली में मतदान, Assembly Elections 2013, Delhi, Assembly Polls 2013, Voting In Delhi