विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2013

हार के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल का इस्तीफा

नई दिल्ली:

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की पराजय के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अग्रवाल ने पद से इस्तीफा तब दिया है, जब नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान अग्रवाल ने सहयोग नहीं किया।

हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महज आठ सीटें जीत पाई, जबकि 2008 के चुनाव में उसे 43 सीटें हासिल हुई थीं।

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी कहा है कि उन्हें पार्टी से सहयोग नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेपी अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस समिति, दिल्ली, विधानसभा चुनाव 2013, Assembly Elections 2013, Assembly Polls 2013, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, Delhi Assembly Elections 2013, Delhi Assembly Polls 2013, JP Agarwal, Delhi PCC