विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2013

दिल्ली में सरकार बनाने के बारे में फैसला सोमवार सुबह तक : अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में सरकार बनाने के बारे में फैसला सोमवार सुबह तक : अरविंद केजरीवाल
पत्रकारों से बात करते अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्लीवासियों का विचार जानने के बाद सोमवार को इस बात की घोषणा की जाएगी कि वह दिल्ली में सरकार बनाएगी या नहीं।

'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, आज कई जनसभाएं हो रही हैं। इनमें से चार मेरे चुनाव क्षेत्र में हैं। जनता का मत जानने के बाद ही हम इस बारे में सोमवार को घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है। इससे पहले आम आदमी की भूमिका केवल वोट देने तक सीमित थी, लेकिन हम उनको बाहर ला रहे हैं और शक्तिशाली महसूस करा रहे हैं। हम शहरों में बात कर रहे हैं। यह असली लोकतंत्र है। केजरीवाल ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह सरकार बनाने से इसलिए हिचक रहे हैं, क्योंकि वादों को पूरा करने की क्षमता में संदेह है।

केजरीवाल ने कहा कि वह अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे। इसे तैयार करने में काफी विचार-विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को उनसे काफी अधिक उम्मीद है और वे उसे पूरा करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सरकार बनाती है, तो लोकपाल विधेयक पारित कराने की 29 दिसम्बर की प्रस्तावित तिथि को एक सप्ताह आगे बढ़ाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में सरकार गठन, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013, कांग्रेस, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Delhi Assembly Polls 2013, Government Formation In Delhi, Congress