यह ख़बर 10 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

'आप' को समर्थन देने का मन बना रही कांग्रेस

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सत्ता से 'सांप्रदायिक तत्वों' को दूर रखने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को 'बिना शर्त' समर्थन देने का मन बना रही है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पार्टी के एक सूत्र ने बताया, "दिल्ली में पार्टी के कई नेताओं का सुझाव है कि आप को बिना शर्त बाहर से समर्थन दिया जाए। हम सांप्रदायिक तत्वों को दूर रखना चाहते हैं।"

मंगलवार को ही इससे पहले पार्टी महासचिव शकील अहमद ने बताया, "दिल्ली में पार्टी नेताओं का मानना है कि 'आप' को बिना शर्त समर्थन दिया जाए।"

शकील अहमद ने आगे कहा, "लेकिन हम इसके लिए पहले चुनकर आए अपने विधायकों की राय जानेंगे। इसके बाद हम पार्टी हाईकमान से विचार-विमर्श करने के बाद निर्णय लेंगे।"

शाम में शकील और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने दिल्ली से चुनकर आए सभी आठ विधायकों के साथ बैठक की।

अहमद से जब पूछा गया कि इस बैठक का 'आप' को समर्थन देने से क्या कोई संबंध था, अहमद ने कहा, "हम उन्हें बधाई देना चाहते हैं।"

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सोनिया दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के श्रद्धांजलि समारोह में हिस्सा लेने गई हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरी तरफ 'आप' ने मंगलवार को फिर दोहराया कि वह सरकार बनाने के लिए कांग्रेस या भाजपा से न तो समर्थन लेगी और न ही देगी।